Sunday, September 2, 2018

राफेल vs रॉर्बट: फिर चुनावी मौसम में ही क्यों उछला वाड्रा का मुद्दा?

के लोकसभा चुनाव के लिए सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस-बीजेपी दोनों दलों ने अपने-अपने राजनीतिक हथियार इस्तेमाल करने शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस राफेल डील के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिशों में जुटी है. ऐसे में बीजेपी को सोनिया गांधी के दमाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ भूमि सौदे मामले में दर्ज हुई एफआईआर से एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.
बता दें कि हरियाणा में हुड्डा सरकार के दौरान 2008 में गुरुग्राम के सेक्टर-83 में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी प्राइवेट लिमिटेड ने 3.5 एकड़ जमीन को 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था. बाद में जिसे उन्होंने डीएलफ को 58 करोड़ रुपए में बेच दिया था. इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के खिलाफ एफआईआर हरियाणा में एफआईआर दर्ज की गई है.
कांग्रेस ने कहा कि चार राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो मोदी सरकार प्रोपेगंडा फैलाने के लिए द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रही है. कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि यह राफेल
एक्टर-पॉलिटीशियन नंदमूरी हरिकृष्णा की दर्दनाक हादसे में हुई मौत से पूरी इंडस्ट्री गमगीन है. इस घटना को लेकर एक शर्मसार कर देने वाली घटनाचर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अस्पताल में नंदमूरी हरिकृष्णा को दुर्घना के बाद दाखि‍ल करवाया गया था उस अस्पताल के कुछ स्टाफ मेंबर्स ने उनकी लाश के साथ सेल्फी ली और फिर ये तस्वीर सोशल मीडया पर वायरल होने लगी.
जब नंदमूरी को हैदराबाद के एक अस्पताल ले जाया गया तब उनके दम तोड़ने के बाद डॉक्टर्स इमरजेंसी रूम से बाहर आ गए. इसके बाद इमरजेंसी रूम में डेड बॉडी से खून साफ करने के दौरान एक मेल नर्स ने बाकी तीन सहयोगियों के साथ नंदमूरी की लाश की सेल्फी ली. इसके बाद इस मेल नर्स ने ये सेल्फी अपने दोस्तों के साथ शेयर की. शेयर करने के बाद सेल्फी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई.
डील और नोटबंटी 'घोटाले', डीजल और पेट्रोल के दामों में बढोतरी करके 12 लाख करोड़ की लूट, रुपए की गिरती कीमतों व असफल अर्थव्यवस्था से ध्यान बंटाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ गलत और फर्जी मामलों के जरिए नए 'मनगढंत झूठ' पेश करने के आरोप लगाए.
बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा का बिजनेस मॉडल देश में किसी को समझ में नहीं आया है. कांग्रेस जरा यह बात समझा दे कि कोई व्यक्ति बिना पैसे लगाए किसी की जमीन लेता है और फिर उसी को वापस बेच देता है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस कहती है कि इसमें कुछ गलत नहीं है, तो वो देश को बताए.
कांग्रेस का पूरा खेमा जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल के मुद्दे पर लगातार घेर रहा है. इससे बीजेपी बैकफुट पर खड़ी नजर आ रही थी. ऐसे में रॉबर्ड वाड्रा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस बेचैन दिख रही है. जबकि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मानें तो कानून अपना काम कर रहा है, इसमें किसी भी तरह की कोई बदले की कार्रवाई नहीं है.
दिलचस्प बात ये है कि रॉबर्ट वाड्रा के जरिए बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गांधी परिवार पर निशाना साधा था. अरविंद केजरीवाल ने भी उस समय इस मुद्दे को जमकर हवा दिया था.
2014 के चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था, 'एक दसवीं कक्षा में पढ़ा हुआ नौजवान जिसकी जेब में 1 लाख रुपया था और तीन साल में 300 करोड़ रुपया हो गया. ऐसा जादूगर, मां-बेटे का ये मॉडल है. मां-बेटे का ये कारोबार है. 2 जी का तो सुना था, लेकिन अब जीजा जी का भी सुन लिया.
कांग्रेस के सवालों पर गौर करेंगे तो पाएंगे कि जमीन घोटाले का आरोप पुराना भले ही है, लेकिन बीजेपी ने जिस तरह से इस मामले में तरकश के नए तीर का इस्तेमाल किया है. इसके पीछे कहीं न कहीं 2019 लोकसभा चुनाव प्रमुख माना जा रहा है.  ऐसे में राफेल बनाम रॉबर्ट मुद्दा इस चुनाव में प्रमुखता से नजर आएगा. इस शर्मनाक हरकत के बाद आरोपियों के खि‍लाफ पुलिस शि‍कायत दर्ज करवाई गई और अब उन चारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
इसी अस्पताल के डीजीएम श्रीधर रेड्डी इस घटना से बेहद दुखी हैं.  से हुई बातचीत में उन्होंने कहा, 'ये बेहद शर्मनाक घटना है. हमने नंदमूरी को बचाने की जि‍तनी भी कोशि‍श की उसे अस्पताल के आरोपी स्टाफ ने मिट्टी में मिला दिया. हमने करीब 2 घंटे तक सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशि‍श की. शव को क्लीन के दौरान स्टाफ की शर्मनाक हरकत सामने आने के बाद हम सदमे में हैं.'

No comments:

Post a Comment